मुल्तानी मिट्टी के ये 5 फेस पैक आपके चेहरे को गोरा बना देंगे multani mitti ke fayde aur upyog in hindi (10 Best Tips)

दोस्तों मुल्तानी मिट्टी से तो हर कोई वाकिफ होगा। हर कोई जनता है multani mitti ke fayde aur upyog in hindi के बारे में। सभी को पता है की मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से चेहरे को गोरा करा जा सकता है। दोस्तों मुल्तानी मिट्टी के और भी कई सारे फायदे होते है जो हर कोई नहीं जनता। इसके साथ ही मुल्तानी मिट्टी का उपयोग अगर गलत तरह से किया जाए तो ये फायदे की जगह नुकसान भी कर सकती है। तो हम आपको इस आलेख में multani mitti से सम्बंधित सभी जानकारी बताएंगे ताकि आप भी मुल्तानी मिट्टी का उपयोग अच्छी तरह से कर पाए और अपने चेहरे को गोरा बना पाए।

multani mitti ke fayde aur upyog in hindi
multani mitti ke fayde aur upyog in hindi

मुल्तानी मिट्टी क्या है और कहां से आती है:

दोस्तों मुल्तानी मिट्टी एक अलग प्रकार की औषधीय मिट्टी मानी जाती है, जो एक प्रकार के लेखंड से बनी हुयी धरती के नीचे से उत्पन्न होती है। इसे “फुलर्स अर्थ” और “मुलतानी मिट्टी” भी कहा जाता है। यह मिट्टी केवल राजस्थान के बाड़मेर व बीकानेर शहर में मिलती है। इसे बाड़मेर जिले की 11 खदानों से निकाला जाता है। सौंदर्य में उपयोग होने से इसकी वैल्यू अब बढ़ती जा रही है। क्योकी हर किसी की ख्वाइश होती है की वह सुंदर दिखे। तो सबसे पहले इसके फायदे देखते है की हम किन किन रूपों में multani mitti का उपयोग कर सकते है।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे ( multani mitti ke fayde ):

मुल्तानी मिट्टी चेहरा का ग्लो बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय है। इसकी सबसे अच्छे बात यह है की इसमें कोई कैमिकल नहीं होता। इसलिए multani mitti त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसके अनेक फायदे हैं जैसे-

त्वचा को साफ़ रखना:

मुल्तानी मिट्टी त्वचा को साफ़ रखती है क्योंकी इसमें मौजूद सक्रिय तत्व होते है जो त्वचा के अतिरिक्त तेल को समेट लेते है। यह त्वचा में जमी गंदगी को बाहर निकाल देते है। जिससे त्वचा के रोम छिद्र साफ़ हो जाते हैं त्वचा साफ़ और स्वस्थ बन जाती है।

त्वचा को मॉइस्चराइजर करती है:

अगर आप भी अपनी त्वचा को मॉइस्चराइजर करना चाहते है तो आप मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाकर लगा सकते है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते है जो त्वचा को मोइश्चराइज़ करता है साथ ही स्किन से जुड़ी समस्याओं से को दूर करता है।

एलर्जी से छुटकारा मिलता है:

जिन लोगो को एलर्जी से सम्बंधित समस्याय होती है उन लोगो के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना एक अच्छा उपाय हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी में बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग गुण होते है जो आपकी त्वचा को फौरन ठंडक पहुँचाते है और एलर्जी और जलन की समस्या को दूर करते है।

मुंहासों और एक्ने की परेशानी को दूर करता है:

मुंहासों के लिए तो हर कोई मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करता है। अगर आप भी मुंहासों और एक्ने की समस्या से परेशान है तो इसमें मौजूद चूना तत्व होते है जो ख़राब बैक्टीरिया, त्वचा के अतिरिक्त तेल को कम करती है और त्वचा के अंदर की गंदगी, रोम और मैक्यूप को साफ करती है।

ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ता है:

जी हां दोस्तों, मुल्तानी मिट्टी आपके ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में सहायक कर सकता है। मुल्तानी मिट्टी में मौजूद धातुओं की वजह से यह आपके शरीर की रक्त संचार को बढ़ाने में मदद करती है। इसके अलावा, मुल्तानी मिट्टी में मौजूद मिनरल जैसे कि कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और सोडियम भी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

झुर्रियों से झुटकारा:

मुल्तानी मिट्टी को त्वचा के अनुरूप अन्य सामग्रियों के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें शीतलन और कसने दोनों प्रभाव होते हैं, जो त्वचा को निखारते हुए झुर्रियों की लाइनों, को भी कम करता है।

सूजन कम होती है:

सूजन कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी को अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है। मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो सूजन और घाव को ठीक करने में सहायक होते है।

पिग्मेंटेशन कम होती है:

स्किन की पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी में एक्सफ़ोलीएटिंग और ब्लीचिंग गुण होते है जो त्वचा को सौम्य बनाने के साथ साथ पिगमेंटेशन को कम करने में भी मदद मिलती है।

ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को दूर करता है:

मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक उपचार है। मुल्‍तानी मि‍ट्टी में मैग्‍नि‍श‍ियम, क्‍लोराइड मौजूद होते है जो स्‍क‍िन को डीप क्‍लीन करने का काम करते है और स्‍क‍िन से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्‍या दूर करते है।

बालों के लिए:

अगर आप बालो की समस्या से परेशान है तो मुल्तानी मिट्टी बालो की लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं और बालो का झड़ना ,डैंड्रफ ,रूसी, स्कैल्प इंफेक्शन आदि समस्याओ को भी दूर करने में मदद करती है। मुल्तानी मिट्टी बालो को काले और घने करने में भी मददगार है।

इसे भी पढ़ेgora hone ka tarika

मुल्तानी मिट्टी के नुकसान:

मेरे दोस्तों जिन चीजों से फायदा होता है तो उसका कुछ न कुछ नुकसान भी होता है। हमेशा positive के साथ negative जरूर होता है। multani mitti के साथ भी कुछ ऐसा ही है। अगर आपन multani mitti के बारे में बिना जाने ही इसका उपयोग करेंगे तो कुछ नुकसान भी हो सकते है।

ड्राई स्किन:

ड्राई स्किन के लिए चेहरे पर ज्यादा मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपको ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपकी त्वचा फट भी सकती है। जिससे चेहरे की सुंदरता कम होती है। अगर आपकी स्किन पहले से ही ड्राई है हो आपको इससे बचना चाहिए।

सेंसिटिव स्किन के लिए:

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको इससे दूर रहना चाहिए क्योंकी मुल्तानी मिट्टी के उच्च pH से त्वचा पर दाने और रैशेज हो सकते हैं। साथ ही त्वचा के बेजान होने का भी डर रहता है।

स्किन में खिंचाव की समस्या:

मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर ज्यादा सूखा देने पर खिंचाव की समस्या हो सकती है। क्योंकि इसमें पाए जाने वाले तत्व स्किन को रूखा करके इसमें खिंचाव पैदा करते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल:

मुल्तानी मिट्टी में मिनरल तत्व होते हैं।जो आपके दाग-धब्बों को कम करता है। गुलाब जल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह स्किन में कसाव लाता है। स्किन से जुड़ी परेशानियों में गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। इन दोनों के मिश्रण से और भी अनेक फायदे होते है-

  • मुहांसे दूर करने में फायदेमंद।
  • डेड स्किन सेल्स दूर करने में फायदेमंद।
  • पिंपल्स दूर करने में फायदेमंद।
  • त्वचा कोमल बनाने में फायदेमंद।
  • स्किन का ग्लो बढ़ाने में फायदेमंद।
  • झुर्रियों को ख़त्म करने में फायदेमंद।
  • टैनिंग और पिगमेंटेशन साफ होती है।
multani mitti ke fayde aur upyog in hindi
multani mitti ke fayde aur upyog in hindi

इसे भी पढ़ेएलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने के तरीके (multani mitti face pack):

मुल्तानी मिट्टी में मिनरल तत्व होते हैं।जो आपके दाग-धब्बों को कम करता है। लेकिन दोस्तों कोई भी फेस पैक लगाने से पहले हमेशा अपना चेहरा साफ़ पानी से अच्छी तरह धो ले। मुल्तानी मिट्टी से हम कई तरह के फेस पैक बना सकते है जो निम्नलिखित है-

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के फायदे:

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के उपयोग से स्किन को काफी फायदा मिलता है। इन दोनों के मिश्रण से त्वचा की डेड स्किन की समस्या दूर होती है। क्योकी गुलाबजल त्वचा को शांत करता है।

Face Pack: एक कटोरी में थोड़ी सी यानी एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले। इसी कटोरी में कुछ बूंदे गुलाबजल की डालकर दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर ले। फिर इस फेस पैक को 15- 20 मिनट तक लगाकर रखे। उसके बाद अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो ले।

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी के फायदे:

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी दोनों ही त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं। हल्दी में मौजूद कुछ ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इनका नियमित उपयोग करने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है।

Face Pack: एक कटोरी में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी ले और उसे कूटकर इसमें चुटकी भए हल्दी मिलाये। फिर 1 चम्मच गुलाब जल डालकर इसका पेस्ट तैयार कर ले। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 10 – 15 मिनट बाद अपने चेहरे को धो ले और सूखे कपड़े से पोंछ लें।

मुल्तानी मिट्टी और दूध के फायदे:

मुल्तानी मिट्टी और दूध दोनों ही प्राकृतिक तत्व हैं। मुल्तानी मिट्टी और दूध दोनों के मिश्रण को चेहरे पर लगाने से त्वचा को मोइस्चराइज़ करने में मदद मिलती है और त्वचा की सुन्दरता बढ़ती है।

Face Pack: एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले। उसमे 2-3 चमच्च कच्चा दूध डाले। फिर दोनों को अच्छी तरह थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स कर ले,
और चेहरे पर लगा ले 10 -15 मिनट बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो ले।

मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर के फायदे:

मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर दोनों ही प्राकृतिक सामग्री हैं। मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर को लगाने से आपके चेहरे के पिंपल्स, मुहांसे दूर होते है और एक्स्ट्रा ऑयल को निकालकर है आपकी त्वचा को निखारते है।

Face Pack: एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेकर उसमे एक बड़ा चम्मच चन्दन पाउडर का डाले। और दोनों को पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना ले। फिर एक चम्मच गुलाबजल का डालकर और मिलाकर चेहरे पर लगाए। फिर 15-20 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले।

मुल्तानी मिट्टी और नींबू के फायदे:

मुल्तानी मिट्टी और नींबू में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं,जो पिंपल्स के बैक्टीरियाज को दूर कर देते हैं। मुल्तानी मिट्टी के साथ नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाने से कील मुंहासों और झुर्रियो से छुटकारा मिल जाता है।

Face Pack: एक कटोरे में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1/2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब गुलाबजल के साथ सामग्री को मिलाते हुए एक पेस्ट बनाएं। और फेस पर लगाए। फिर 15-20 मिनट बाद साफ़ पानी से अपना चेहरा धो ले।

इसे भी पढ़ेरातो रात गोरा होने के घरेलु उपाय

मुल्तानी मिट्टी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जो हमेशा ध्यान रखनी चाहिए:

  • मुल्तानी मिट्टी हमेशा अच्छे ब्रांड की खरीदे।
  • मुल्तानी मिट्टी कभी भी गर्म जगह पर नहीं रखनी चाहिए।
  • जब आपको सर्दी-खांसी व बुखार हो तो मुल्तानी मिट्टी ना लगाए क्योकि मुल्तानी मिट्टी ठंडी होती है।
  • जिन लोगो की त्वचा रूखी होती है उन्हें मुल्तानी मिट्टी का उपयोग थोड़ा संभलकर करना चाहिए, क्योंकि यह त्वचा को और रूखा बना देती है।
  • जब आप मुल्तानी मिट्टी लगा रहे हो तो ध्यान रखें कि वो आपके मुंह में न जाए।
  • मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें, इससे त्वचा में नमी बनी रहती है।

 FAQ:

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

QUES: रोज चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्या होता है?

multani mitti लगाने से चेहरे से ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और डेड स्किन की समस्या दूर करती है और चेहरे को निखरती है। इसके साथ ही त्वचा की बाहरी सतह से ऑयल और गंदगी को निकालती है।

QUES: चेहरे पर multani mitti का उपयोग कैसे करें?

सबसे पहले अपने चहरे को साफ़ पानी से धो कर पोछ ले। फिर मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक बना कर अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाए और फिर चेहरे को धो ले।

QUES: क्या मुल्तानी मिट्टी रोज लगा सकते हैं?

जिसकी सेंसेटिव स्किन होती है उन्हें हफ्ते में एक बार से ज्यादा मुल्तानी मिट्टी नहीं लगानी चाहिए। ज्यादा मुल्तानी मिट्टी लगाने से चहरे की स्किन ड्राई हो जाती है।

QUES: मुल्तानी मिट्टी से गोरे कैसे होते हैं?

मुल्तानी मिट्टी से गोरे होने के लिए इसका फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते है और अपनी स्किन को चमकदार बना सकते है।

QUES: क्या मुल्तानी मिट्टी के कारण मुंहासे होते हैं?

नहीं, multani mitti को चेहरे पर लगाने से मुंहासे नहीं होते हैं। बल्कि इसके उपयोग से त्वचा के मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल, गंदगी को चेहरे से साफ़ करती है, जो मुंहासों और फुंसियों को रोकने में मदद करता है ।

QUES: हमेशा के लिए गोरा कैसे बने?

हमेशा के लिए चेहरा गोरा करने के लिए आपको रोज एक्सरसाइज करने की जरुरत है। आप अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार लें, पर्याप्त नींद लें, रोज सुबह या शाम अपनी त्वचा को साफ करें और तेज सूर्य की किरणों से बचने की कोशिश करें। इसके साथ आपको पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पीना चाहिए।

QUES: क्या मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गोरा करती है?

जी हाँ, मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे को निखारती है। मुल्तानी मिट्टी चेहरा का ग्लो बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय है। इसकी सबसे अच्छे बात यह है की इसमें कोई कैमिकल नहीं होता। इसलिए multani mitti त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

QUES: मुल्तानी मिट्टी से क्या नुकसान होते हैं?

  • ड्राई स्किन
  • सेंसिटिव स्किन
  • स्किन में खिंचाव की समस्या
  • स्किन को रूखा करना

QUES: मुल्तानी मिट्टी किसकी बनती है?

multani mitti एक प्रकार की औषधीय मिट्टी है। मुल्तानी मिट्टी का नाम मुल्तान से आता है, जो पाकिस्तान में स्थित है। इसलिए इसे मुल्तानी मिट्टी कहा जाता है। इस मिट्टी में काली मिट्टी, सान्द्रव, पांचवाला मिट्टी, चिकनी मिट्टी आदि अलग-अलग प्रकार की मिट्टियों का मिश्रण होता है।

QUES: मुल्तानी मिट्टी भारत में कहां पाई जाती है?

multani mitti भारत में, राजस्थान में केवल बाड़मेर व बीकानेर जिले में मिलती है। इसे बाड़मेर जिले की 11 खदानों से निकाला जाता है। इसे “फुलर्स अर्थ” और “मुलतानी मिट्टी” भी कहा जाता है।

Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

3 thoughts on “मुल्तानी मिट्टी के ये 5 फेस पैक आपके चेहरे को गोरा बना देंगे multani mitti ke fayde aur upyog in hindi (10 Best Tips)”

Leave a Comment